Jaunpur : मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया गांव में एकतरफा प्रेम के कारण मानसिक तनाव झेल रही एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी युवक कर रहा था परेशान
मृतका की मां ललिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उनकी बेटी आशु को स्कूल आते-जाते समय सौरभ यादव नामक युवक परेशान करता था। परिवार ने सामाजिक बदनामी के डर से इस मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचाया, लेकिन आरोपी लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से किशोरी को फोन कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
तनाव में आकर किशोरी ने उठाया आत्मघाती कदम
लगातार हो रही मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर किशोरी ने रविवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Jaunpur: पुलिस और एसओजी टीम की पशु तस्करों से मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सौरभ यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस लगातार दबिश देकर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।