जौनपुर। सिंगरामऊ क्षेत्र के बछुआर गांव के पास फोरलेन 731 पर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इनामी पशु तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस मुठभेड़ में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और एसओजी टीम ने हाईवे पर पूर्वांचल ढाबा के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ट्रक में सवार बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें बालक दास यादव (निवासी कोहड़ा, थाना शाहगंज) और पंकज यादव (निवासी बढ़ाओना, थाना सरपतहा) घायल हो गए।
पशु तस्करी का खुलासा:
पुलिस ने ट्रक से 20 गोवंशों को बरामद किया, जिनमें से 9 मृत पाए गए। मृत गोवंशों को गड्ढा खोदकर दफनाया गया, जबकि जीवित बचे हुए गोवंशों को गौशाला में भेज दिया गया।
अस्पताल में इलाज और कानूनी कार्रवाई:
घायल बदमाशों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है। थानाध्यक्ष यजुबेंद्र सिंह ने बताया कि ये बदमाश लंबे समय से पशु तस्करी में संलिप्त थे और इनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस और एसओजी की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है। प्रशासन ने पशु तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाने का भरोसा दिलाया है।