Jaunpur : क्षेत्र के ताखा शिवपुर गांव के पास वाराणसी-अयोध्या रेल खंड पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात युवक का खौफनाक हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के दोनों हाथ बंधे हुए थे, गला कटा हुआ था, एक आंख निकली हुई थी और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मौजूद थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव ताखा पश्चिम शिवपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा मिला। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। शव की हालत इतनी भयावह थी कि मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के होश उड़ गए। मृतक के दोनों हाथ गमछे और जूते की डोरी से बंधे थे, गला रेत दिया गया था और आंख भी निकाल दी गई थी। इसके अलावा मृतक के दोनों पैर टूटे हुए थे और शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के गहरे निशान पाए गए।
Jaunpur : नदी में नहाते समय डूबा मासूम, मौत
स्थानीय लोग इसे निर्मम हत्या का मामला मान रहे हैं और आशंका जता रहे हैं कि युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के बीच फेंका गया है, ताकि मामला दुर्घटना जैसा प्रतीत हो।
Jaunpur: घूसखोरी का पर्दाफाश, एंटी करप्शन टीम ने ऑडिटर को रिश्वत लेते धर दबोचा
घटना की सूचना रेलवे कंट्रोल रूम के माध्यम से कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी हाउस भिजवाया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों को खंगाल रही है और घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है।