जूनियर नेशनल एथलेटिक्स: वाराणसी की नंदनी ने जीता कांस्य पदक

वाराणसी I उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 39वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वाराणसी की उभरती हुई एथलीट नंदनी राजभर ने अंडर-16 वर्ग की 600 मीटर रेस में कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया। नंदनी ने इस रेस को 1.34 मिनट में पूरा कर शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में तमिलनाडु की एथलीट ने स्वर्ण पदक और हरियाणा की एथलीट ने रजत पदक जीता।

लालपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास करने वाली नंदनी की इस उपलब्धि पर उनके कोच चंद्रभान यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “नंदनी ने लगातार कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है। उसका लक्ष्य हमेशा नेशनल में पदक जीतना था और उसने इसे साबित कर दिखाया।” वाराणसी एथलेटिक्स संघ के महासचिव रमेश यादव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह और स्टेडियम के उपक्रीड़ा अधिकारी डॉ. मंजूर आलम अंसारी ने नंदनी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एथलेटिक्स संघ और खेल विभाग ने नंदनी को वाराणसी की उभरती हुई प्रतिभा बताते हुए कहा कि वह भविष्य में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करेंगी। उनकी सफलता से वाराणसी के युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *