वाराणसी I वाराणसी की युवा पहलवान आंचल यादव ने सब जूनियर स्टेट कुश्ती (Junior State Wrestling) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर वाराणसी मंडल का नाम रोशन किया। 19 मई से शुरू हुई इस प्रतियोगिता के पहले दिन आंचल ने 46 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर आगामी नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया।
फाइनल में 5 मिनट में जीत
आंचल ने Wrestling प्रतियोगिता की शुरुआत से ही अपने दांव-पेंच से दबदबा बनाए रखा। फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को मात्र 5 मिनट में पछाड़कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया। निवेदिता साईं सेंटर की खिलाड़ी आंचल पिछले दस वर्षों से कुश्ती की बारीकियां सीख रही हैं। उनके कोच गोरख यादव ने बताया कि आंचल ने अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंदियों को कोई मौका नहीं दिया।
नेशनल में करेंगी यूपी का प्रतिनिधित्व
सिगरा स्टेडियम के खेलो इंडिया Wrestling कोच गोरख यादव ने बताया कि आंचल ने 46 किलो वर्ग में स्वर्ण जीतकर 27 मई से चंडीगढ़ में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए 48 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का टिकट हासिल किया है।
अन्य खिलाड़ियों ने भी लहराया परचम
आंचल के अलावा वाराणसी की अन्य महिला पहलवानों ने भी Wrestling प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। अन्नू यादव ने 49 किलो में कांस्य, रंजन यादव ने 53 किलो में रजत, पलक यादव ने 69 किलो में कांस्य और जानवी ने 73 किलो में रजत पदक जीता।
वाराणसी के कुश्ती (Wrestling) प्रेमियों और कोचिंग सेंटर में आंचल की इस उपलब्धि पर खुशी की लहर है। उनकी इस जीत ने न केवल शहर का गौरव बढ़ाया, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।
