वाराणसी। दो दिन पहले चाइनीज मांझे के कारण हुई युवा विवेक शर्मा की मौत ने पूरे शहर में गुस्से की लहर दौड़ा दी है। समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित के नेतृत्व में शुक्रवार को लोगों ने विवेक शर्मा के घर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और फिर चाइनीज मांझे के खिलाफ विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में विवेक के पिता राजेश शर्मा और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हुए।
मार्च में लोगों ने चाइनीज मांझे के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इस घटना ने लोगों का प्रशासन और शासन के प्रति गुस्सा बढ़ा दिया था। वे दुखी और गमगीन भी थे, क्योंकि इस घटना ने एक और परिवार को अपार दुख दिया है।

विवेक के पिता ने कहा, “हमारे घर का दीपक बुझ गया, लेकिन प्रशासन को चाइनीज मांझे पर कड़ा प्रतिबंध लगाना चाहिए, ताकि किसी और के घर का चिराग न बुझ सके।” उन्होंने सवाल किया, “सरकार और प्रशासन को यह बात समझने में और कितना वक्त लगेगा? और कितनी जिंदगियां इस नाकामी की भेंट चढ़ेंगी?”
समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित ने भी प्रशासन की नाकामी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, “शासन और प्रशासन की नाकामी के कारण बनारस की सड़कों पर मौत का जाल बिछा हुआ है। चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है, और कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि धर्म की राजनीति करने वाले लोग पीड़ित परिवार से चुप्पी साधे हुए हैं और इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं।
