Kashi Agrawal Samaj Election 2025-28 : संतोष कुमार अग्रवाल फिर सभापति, डॉ. रचना अग्रवाल बनीं पहली महिला प्रधानमंत्री
Varanasi : काशी अग्रवाल समाज के त्रिवार्षिक चुनाव सत्र 2025-28 (Kashi Agrawal Samaj Election 2025-28) में पीली पर्ची ने शानदार जीत हासिल की। रविवार को हुए मतदान में कुल 7838 पंजीकृत सदस्यों में से 4548 ने 55 पदों के लिए 111 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। सोमवार को अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज टाउनहाल में सुबह 8 बजे मतपेटियां खोली गईं और रात 9 बजे तक चली मतगणना के बाद चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने परिणाम घोषित किए।
सभापति पद पर पीली पर्ची (Yellow Slip Victory) के संतोष कुमार अग्रवाल (Santosh Kumar Agrawal President) 'हरे कृष्ण' ने 2701 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सफेद पर्ची के अशोक अग्रवाल 'नाटी ईमली' (1669 मत) को 1032 मतों से हराकर दूसरी बार जीत दर्ज की। वहीं, समाज के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री पद पर महिला प्रत्याशी डॉ. रचना अग्रवाल (Yellow Slip) 2384 मतों के साथ विजयी रहीं। उन्होंने पिछले दो वर्षों से इस पद पर काबिज सफेद पर्ची के संतोष कुमार 'कर्णघंटा' (1859 मत) को 525 मतों से परास्त किया।
उपसभापति (Deputy Chairman) के पांच पदों पर पीली पर्ची से नीरज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल 'लायन', शशि बाला शाह और सफेद पर्ची से बल्लभ दास अग्रवाल 'चंपालाल' विजयी रहे। अर्थ मंत्री पद पर पीली पर्ची के गौरव अग्रवाल 'सीए' और सहायक अर्थ मंत्री पद पर सफेद पर्ची के विष्णु अग्रवाल 'सीए' ने जीत हासिल की।
शिक्षण संस्थाओं में अग्रसेन कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद पर पीली पर्ची की डॉ. मधु अग्रवाल और सहायक प्रबंधक पद पर डॉ. रूबी शाह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधक पद पर सफेद पर्ची की गरिमा टकसाली ने डॉ. रितू गर्ग को हराया, जबकि सहायक प्रबंधक पद पर सफेद पर्ची के पवन मित्तल विजयी रहे। अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय (इंटर कॉलेज) के प्रबंधक/मंत्री पद पर सफेद पर्ची के पंकज अग्रवाल 'एलआईसी' और सहायक मंत्री पद पर दिनेश कुमार अग्रवाल 'डोरी वाले' ने दूसरी बार जीत हासिल की।
मंत्री समाज पद पर सफेद पर्ची के राजकिशोर अग्रवाल, धर्मशाला मंत्री पद पर सफेद पर्ची के गिरधर दास अग्रवाल 'चंपालाल', सहायक धर्मशाला मंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, भंडार विभाग के मंत्री पद पर पीली पर्ची के मनीष कृष्ण गुप्ता और सहायक मंत्री भंडार पद पर दिव्य विभव बंसल विजेता रहे। समाज सेवा मंत्री पद पर पीली पर्ची के बृजकमल दास अग्रवाल और सहायक मंत्री पद पर अर्चना अग्रवाल ने जीत दर्ज की।
कार्यकारिणी के 33 पदों पर गोविंद अग्रवाल 'बॉबी', शालिनी शाह, अरविंद जैन, मोहन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, दीपक अग्रवाल 'किसान माचिस', दीपक अग्रवाल 'शिवाला', अनिल कुमार बंसल, कृष्ण मोहन अग्रवाल 'बच्चा भईया', मधु अग्रवाल, देवांग अग्रवाल, अमित अग्रवाल 'बाबी', अतुल गोयल, अमिता अग्रवाल, भूपेंद्र अग्रवाल, उषा अग्रवाल, आलोक कुमार शाह, मोहन अग्रवाल 'छत्ता तले', देव प्रमोद अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, चंद्र मोहन अग्रवाल, शरद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, अरुण कुमार अग्रवाल, ममता अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, बृजेश अग्रवाल, ऋषि देव अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल 'चैतन्य', अनिल अग्रवाल और अमृत अग्रवाल विजयी रहे।
ढोल-नगाड़ों के बीच विजयी प्रत्याशियों ने जीत का जश्न मनाया। चुनाव अधिकारी उत्तम कुमार अग्रवाल ने सभी विजेताओं को बधाई दी।
