वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा परिषद ने विश्वविद्यालय की तीरंदाजी, शतरंज (महिला/पुरुष) और क्रिकेट (पुरुष) टीमों के चयन की तिथियों की घोषणा कर दी है। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने बताया कि तीरंदाजी और शतरंज टीम का चयन 5 नवंबर को क्रमशः पूर्वाह्न 11 बजे और अपराह्न 2 बजे होगा, जबकि क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल्स 11 नवंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे।
चयन प्रक्रिया क्रीड़ा परिषद में आयोजित होगी, जिसमें विश्वविद्यालय परिसर, एन.टी.पी.सी., गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी शामिल हो सकेंगे। इच्छुक छात्र/छात्राओं को अन्तर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2024-25 में भागीदारी के लिए आवश्यक दस्तावेजों, जैसे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के अंक पत्र, प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण प्रमाण और चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ पंजीकरण करना होगा।
डॉ. पंथ ने बताया कि तीरंदाजी और शतरंज के प्रभारी डॉ. राधेश्याम राय और क्रिकेट प्रभारी डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह से खिलाड़ी क्रीड़ा परिषद में संपर्क कर सकते हैं।