वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए शुक्रवार को 08 विभिन्न पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग आयोजित की गई। प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि काउंसिलिंग में 206 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें से 112 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई। जबकि 01 अभ्यर्थी के दस्तावेजों में आपत्ति के कारण उसे काउंसिलिंग से बाहर कर दिया गया, 93 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। काउंसिलिंग में बी.ए., बी.एससी. (बायो और गणित), एम.एफ.ए. (पेंटिंग और अप्लाइड आर्ट्स), एम.पी.एड., एल.एल.एम. और बी.ए.एलएलबी पाठ्यक्रम शामिल रहे।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने घोषणा की कि काशी विद्यापीठ में 26 अक्टूबर को अवकाश रहेगा। कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार दीक्षान्त समारोह के कारण 22 सितम्बर को कार्यालय खुले थे, जिसके स्थान पर अब 26 अक्टूबर को अवकाश घोषित किया गया है।