वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने एम.ए. मास कम्युनिकेशन तृतीय सेमेस्टर और बी.ए. पत्रकारिता तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की मिड-टर्म परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। ये परीक्षाएं 10 से 15 नवम्बर के बीच आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा की सटीक तिथि जानने के लिए अपने संबंधित प्राध्यापकों से संपर्क करने की सलाह दी गई है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर में पठन-पाठन के सुचारू संचालन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं। कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह ने काशी विद्यापीठ के अध्यादेश, मई 1996 के अध्याय-3 का हवाला देते हुए सभी संकायाध्यक्षों, निदेशकों, विभागाध्यक्षों, पाठ्यक्रम प्रभारियों और कार्यालय प्रभारियों से अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। प्रशासन ने कहा कि ये कदम विद्यापीठ परिसर में शांति और अनुशासन बनाए रखने तथा प्रशासनिक कार्यों में सुगमता लाने के लिए उठाए गए हैं।