वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के फिट इंडिया वीक के पांचवे दिन शुक्रवार को आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास ने संघर्षपूर्ण खेल में आचार्य नरेंद्र देव छात्रावास को हराया, जबकि महिला वर्ग में समाज कार्य संकाय ने वाणिज्य संकाय को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
क्रीड़ा सचिव डॉ. नवरत्न सिंह ने बताया कि फिट इंडिया वीक के तहत 14 दिसंबर को खो-खो प्रतियोगिता (पुरुष और महिला वर्ग) का आयोजन होगा। यह मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगा। फिट इंडिया वीक के माध्यम से विश्वविद्यालय छात्रों को फिटनेस और खेल के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन कर रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के मुख्य गृहपति प्रो. टी.बी. सिंह थे। विशेष अतिथि के रूप में प्रो. आनंद शंकर चौधरी और डॉ. दिनेश कुमार शुक्ला मौजूद रहे। आयोजन में डॉ. अमरेंद्र सिंह, डॉ. राधेश्याम राय, ज्योतिष मौर्या, अमित कुमार, मुर्शिद गणेश, गोलू अरविंद सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।