वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए बी.कॉम., बी.ए. एल.एल.बी., एम.एस.डब्ल्यू. सहित 13 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग 12 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। प्रवेश सेल के समन्वयक प्रो. संजय ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों की नियमित और स्ववित्तपोषित सीटों के लिए चयन सूची जारी की जा चुकी है।
इनमें बी.कॉम., बी.ए. (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन, बी.एफ.ए., बी.ए., बी.एस-सी. बायो व मैथ्स, एम.एस.डब्ल्यू., एम.कॉम., और स्नातकोत्तर स्तर पर मनोविज्ञान, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास एवं समाजशास्त्र शामिल हैं। वहीं, एम.ए. अंग्रेजी, एम.ए. मास कम्युनिकेशन, और पी.जी.डी.सी.ए. पाठ्यक्रम के लिए वरीयता सूची के आधार पर शुल्क जमा करने के लिए पोर्टल खोला गया है।
प्रो. संजय ने बताया कि एम.ए. भुगोल, एम.एस-सी. मैथ्स और बॉटनी के स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश विभागीय स्तर पर 14 दिसंबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में भाग नहीं लिया या प्रवेश शुल्क समय पर जमा नहीं कर सके, उन्हें पेड सीट काउंसिलिंग के बाद आयोजित होने वाली पूल काउंसिलिंग में अवसर प्रदान किया जाएगा।