Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई तक बढ़ा दी गई है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार यह निर्णय छात्रहित में लिया गया है।
कुलसचिव ने यह भी स्पष्ट किया कि पहले यह तिथि 20 मई निर्धारित थी, जिसे अब समर्थ पोर्टल पर 29 मई तक बढ़ा दिया गया है।

एम.ए. दर्शनशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 26 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी। विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार मिश्र ने जानकारी दी कि परीक्षा प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 4:00 बजे तक मानविकी संकाय भवन के कक्ष संख्या 09 में होगी।
प्रो. मिश्र ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी छात्र-छात्राओं के लिए 15 जून तक लघु शोध प्रबंध जमा करना अनिवार्य है।