Kashi Vidyapith : डॉ. अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम, आयोजन हेतु समिति गठित

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती 2025 के अवसर पर 14 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 15 दिवसीय विशेष कार्यक्रम श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन स्वतंत्रता के अमृतकाल की भावना को समर्पित होगा, जिसमें विभिन्न विभागों की भागीदारी से शैक्षणिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियाँ संपन्न होंगी।

Kashi Vidyapith : डॉ. अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम, आयोजन हेतु समिति गठित Kashi Vidyapith : डॉ. अंबेडकर जयंती पर 15 दिवसीय कार्यक्रम, आयोजन हेतु समिति गठित

कुलसचिव दीप्ति मिश्रा ने जानकारी दी कि इन कार्यक्रमों को सुनियोजित ढंग से संपन्न कराने के लिए कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी के आदेशानुसार एक समिति का गठन किया गया है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

समिति में शामिल सदस्य :-

प्रो. भावना वर्मा — समाजकार्य विभाग(Social Work Department)

प्रो. आनन्द शंकर चौधरी — इतिहास विभाग(History Department)

डॉ. रविन्द्र कुमार गौतम — इतिहास विभाग(History Department)

डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा — ललितकला विभाग(Department of Fine Arts)

डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह — जनसम्पर्क अधिकारी(Public Relations Officer)

डॉ. संगीता घोष — मंचकला विभाग(Stage Arts Department)

डॉ. शुभ्र वर्मा — नाट्यकला विभाग(Department of Dramatics)

यह समिति कार्यक्रमों की रूपरेखा, समन्वय और निष्पादन सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *