Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith Exam ) के मुख्य परिसर में बी.ए. और बी.एस.सी. के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होकर 5 मई तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होंगी, जबकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 11 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने आगे बताया कि प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी, वहीं पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई हैं। परीक्षा की विस्तृत समय-सारणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट(official website)पर अपलोड कर दी गई है, जहां से छात्र इसे डाउनलोड कर सकते हैं।