वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सोमवार से फिट इंडिया वीक की शुरुआत हुई। उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने रंगीन गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सशक्त राष्ट्र के लिए सशक्त मानव शरीर का होना अनिवार्य है। एक मजबूत शरीर ही मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकता है।
कार्यक्रम की पहली प्रतियोगिता कबड्डी रही, जिसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया। पुरुष वर्ग के मुकाबले में प्रथम मैच समाज कार्य और मानविकी संकाय के बीच हुआ, जिसमें समाज कार्य संकाय ने जीत हासिल की। दूसरा मैच लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) छात्रावास और शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच हुआ, जिसमें छात्रावास की टीम विजयी रही। फाइनल मुकाबले में एलबीएस छात्रावास ने समाज कार्य की टीम को हराकर विजेता का खिताब जीता।
महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग ने समाज कार्य संकाय को एकतरफा हराकर जीत दर्ज की। कार्यक्रम के तहत 10 दिसंबर को पुरुष और महिला वर्ग में वॉलीबॉल मैच आयोजित होंगे, जो पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होंगे।
मैचों में निर्णायक की भूमिका ए. हरिया प्रसाद, कमलेश, ज्योतिष मौर्य, अमित, वंदना, विवेकानंद और अमरजीत ने निभाई। कार्यक्रम में कुलानुशासक प्रो. के.के. सिंह, क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष गुप्ता, सचिव डॉ. नवरत्न सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।