Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith ) में सत्र 2024-25 के लिए एम.ए. राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 19 मार्च 2025 से शुरू होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. मोहम्मद आरिफ ने जानकारी दी कि यह परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, मिड टर्म परीक्षा 27 मार्च को सुबह 11:00 बजे से होगी। परीक्षा की विस्तृत समय सारिणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।

वहीं, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के अंतर्गत एम.लिब.आई.एस.सी. और बी.लिब.आई.एस.सी. प्रथम सेमेस्टर 2024-25 की परीक्षाएं 24 मार्च 2025 से शुरू होंगी। ये परीक्षाएं भी दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक होंगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल काशी विद्यापीठ की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।