Kashi Vidyapith PhD Admission : समाज कार्य विभाग में 30 मार्च तक जमा करें आवेदन
Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(MGKVP) के समाज कार्य विभाग ने पीएचडी प्रवेश 2024(Kashi Vidyapith PhD Admission) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। शोध प्रवेश परीक्षा 2023-24 में उत्तीर्ण और नेट/जे.आर.एफ.(Net/Jrf) से मुक्त अभ्यर्थियों को द्वितीय चरण के लिए अपने आवेदन पत्र सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 मार्च, 2025 तक विभाग में जमा करने होंगे। संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा ने यह जानकारी दी।
प्रो. वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को पीएचडी प्रवेश 2024 के द्वितीय चरण के आवेदन पत्र के साथ हाईस्कूल से स्नातकोत्तर तक के शैक्षणिक दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाप्रति, आरक्षण प्रमाणपत्र, शोध प्रवेश परिणाम या नेट/जे.आर.एफ. सर्टिफिकेट की छायाप्रति और शोध प्रस्ताव की चार प्रतियां जमा करनी होंगी। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के शुल्क काउंटर पर जमा की गई फीस की रसीद (सामान्य/ओबीसी के लिए 500 रुपये और एससी/एसटी/दिव्यांगजन के लिए 250 रुपये) की छायाप्रति भी शारीरिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि शोध प्रस्ताव की सॉफ्ट कॉपी को पीपीटी प्रारूप में विभाग के आधिकारिक ई-मेल (headsocialwork.mgkvp@gmail.com) पर भेजना भी जरूरी है। प्रो. वर्मा ने चेतावनी दी कि निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा न करने वाले अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
