Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Kashi Vidyapith) के समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो. अमिता सिंह को रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के नॉर्बलिंग रिजटर कॉलेज, पारो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बेस्ट अकादमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक योगदान और वैश्विक शोध समुदाय में विशिष्ट भागीदारी के लिए प्रदान किया गया।

चार दिवसीय इस संगोष्ठी में प्रो. सिंह ने अपने शोध पत्र “भारतीय ज्ञान प्रणाली का सतत विकास में महत्व – एक समाजशास्त्री दृष्टिकोण” को प्रस्तुत किया, जिसे उत्कृष्ट शोध पत्र के रूप में भी चयनित किया गया। इस विषय पर उनके दृष्टिकोण और प्रस्तुति को अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों द्वारा अत्यंत सराहा गया।

प्रो. सिंह ने संगोष्ठी के एक महत्वपूर्ण अकादमिक सत्र (Academic Session) की अध्यक्षता भी की। कार्यक्रम के दौरान उन्हें कुल चार प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया, जो उनकी बहुआयामी शैक्षणिक प्रतिभा और योगदान का प्रतीक हैं।
इस उपलब्धि पर काशी विद्यापीठ परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रो. अमिता सिंह को बधाई दी है और इसे विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया है।