Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ(Kashi Vidyapith) के अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC/ST) वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन पत्र में त्रुटि सुधारने का एक और अवसर प्रदान किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति पोर्टल 30 अप्रैल से 06 मई तक के लिए पुनः खोला गया है।

सहायक कुलसचिव (Special Cell) सुरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि वे छात्र, जिनके आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि रह गई है, वे 06 मई तक ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद संशोधित आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर छात्रवृत्ति विभाग में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर त्रुटियों को सुधारें, ताकि उनकी छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति में कोई बाधा उत्पन्न न हो।