वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के समाज कार्य विभाग में सत्र 2021-22 के कोर्स वर्क उत्तीर्ण छात्रों की शोध समिति की बैठक और सत्र 2022-23 की शोध प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों का शोध साक्षात्कार 20 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।
विभागाध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो. महेंद्र मोहन वर्मा ने जानकारी दी कि यह बैठक और साक्षात्कार पूर्वाह्न 11 बजे विभागाध्यक्ष कक्ष में आयोजित होंगे। सभी संबंधित छात्रों को समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।