वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सत्र 2024-25 के लिए एम.एस-सी., एम.कॉम., एम.एस.डब्ल्यू. सहित 13 पाठ्यक्रमों की द्वितीय काउंसिलिंग 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। एम.पी.एड. पाठ्यक्रम में अनारक्षित वर्ग की प्रथम काउंसिलिंग 25 अक्टूबर को होगी। कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने जानकारी दी कि एम.पी.एड. की काउंसिलिंग शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग में, जबकि अन्य पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग संबंधित विभागों में होगी।
कुलसचिव ने बताया कि जिन 13 पाठ्यक्रमों की काउंसिलिंग होगी उनमें एम.ए. (इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र), एम.ए./एम.एस-सी. (भूगोल, गृह विज्ञान-फूड एंड न्यूट्रीशन), एम.कॉम., एम.एड., एम.म्यूज., एम.एस.डब्ल्यू., एम.एस-सी. बॉटनी, एम.एस-सी. गणित और पी.जी. डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी काउंसलिंग एंड गाइडेंस शामिल हैं।
मनोविज्ञान विषय की छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा 25 अक्टूबर को
विद्यापीठ से संबद्ध वाराणसी मण्डल के सभी महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों की छूटी हुई मनोविज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. रश्मि सिंह ने बताया कि यह परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 01 बजे तक विभाग में आयोजित होगी। छात्रों को परीक्षा में अपनी फीस रसीद की छायाप्रति, एडमिट कार्ड और प्रैक्टिकल फाइल के साथ उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अनुपस्थिति की स्थिति में छात्र स्वयं जिम्मेदार होंगे।
