वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी नेटबॉल चैंपियनशिप (पुरुष) सत्र 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत से शुरुआत की। सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान में आयोजित इस चैंपियनशिप में काशी विद्यापीठ ने अपने पहले मैच में विवेकानन्द ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर को हराया।
दूसरे मैच में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या को 18-15 से हराया और तीसरे मैच में रानी चिन्नमा यूनिवर्सिटी बेलगावि, कर्नाटका को भी मात दी।

टीम में कप्तान बृजेश सिंह यादव, अरिहंत सिंह, रितिक, निखिल, विश्वजीत, आकाश यादव, आशीष पांडेय, अतुल यादव, रोहित, सचिन, सत्यम, आकाश निगम शामिल हैं। इस टीम के कोच प्रियेश श्रीवास्तव हैं।