Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की किक बॉक्सिंग (Kickboxing Championship) टीम ने अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024-25(All India University Kickboxing) में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियन(overall championship) का खिताब अपने नाम किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित हुई, जहां विद्यापीठ के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में पदक जीतकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया।

स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ काशी विद्यापीठ की शानदार उपलब्धि प्रतियोगिता में मैट प्वाइंट फाइट(matt point fight) श्रेणी में :-
रोशन मौर्या (63 kg) ने रजत पदक जीता।
अंश मकरवाल (+84 kg) ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

वहीं, रिंग स्पोर्ट्स लो किक श्रेणी(Ring Sports Low Kick Category) में :-
श्रीप्रकाश सेठ (71 kg) – रजत पदक
योगेश पाल (81 kg) – रजत पदक
संतोष कुमार पटेल (63 kg) – कांस्य पदक
ध्रुव कुमार गुप्ता (91 kg) – कांस्य पदक
टीम के कोच डॉ. राधेश्याम राय और टीम मैनेजर प्रो. संजय कुमार सिंह की देखरेख में खिलाड़ियों ने यह ऐतिहासिक सफलता हासिल की। इस उपलब्धि पर काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी, क्रीड़ा परिषद (sports council) के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलसचिव दीप्ति मिश्रा, क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. नवरत्न सिंह और अन्य अधिकारियों व शिक्षकों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।