Varanasi : लालपुर स्थित(Lalpur Stadium) डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम(Dr. Bhimrao Ambedkar Stadium) के नवनिर्मित दर्शक दीर्घा का नाम अब ओलंपिक खिलाड़ियों (Olympic Athletes Stand Naming) के नाम पर रखा जाएगा। यह निर्णय मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल (CDO Himanshu Nagpal ) द्वारा खेल विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण के दौरान लिया गया।

CDO ने स्टेडियम परिसर में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई और सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्टेडियम में 100-100 बेड के दो अलग-अलग छात्रावास (boy and girl) बनाए गए हैं। इसमें एथलेटिक्स, हॉकी और फुटबॉल के खिलाड़ी रहेंगे। पुराने छात्रावास का उपयोग मैच ऑफिशियल्स और बाहर से आने वाली टीमों के लिए किया जाएगा।

दर्शक दीर्घा और पवेलियन :-
- 3000 दर्शकों की क्षमता वाली दर्शक दीर्घा का निर्माण पूरा।
- काशी के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की पेंटिंग स्टेडियम के पवेलियन पर बनाई जाएगी।

CDO ने निर्देश दिए कि :-
- छात्रावास का नामकरण भी देश के नामचीन खिलाड़ियों के नाम पर होगा।
- छात्रावास को गंदगी से बचाने के लिए प्लास्टिक पेंट कराया जाएगा।
- हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा।

यह फैसला वाराणसी में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए लिया गया है।
