नई दिल्ली। चश्मा बनाने वाली प्रमुख आईवियर स्टार्टअप लेंसकार्ट अब शेयर बाजार में अपनी एंट्री करने की योजना बना रही है। कंपनी आईपीओ (Initial Public Offering) के जरिए 75 करोड़ डॉलर से लेकर 1 अरब डॉलर तक जुटाने का लक्ष्य रखे हुए है। इसके लिए लेंसकार्ट ने बैंकरों से बातचीत शुरू कर दी है और इसकी लिस्टिंग फाइनेंशियल ईयर 2026 के अंत तक होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार कंपनी 7-8 अरब डॉलर के वैल्यूएशन की उम्मीद कर रही है। पिछले साल एक अमेरिकी ब्रोकरेज कंपनी ने लेंसकार्ट का वैल्यूएशन 5.6 बिलियन डॉलर तक बढ़ा दिया था। इस नई वैल्यूएशन के हिसाब से, कंपनी की वैल्यू में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शायी जा रही है।
फाइनेंशियल ईयर 2023 में लेंसकार्ट का रेवेन्यू 3,788 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 5,427.7 करोड़ रुपये हो गया, जो 43 प्रतिशत की वृद्धि है। हालांकि, कंपनी को 2024 में 10 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद पिछले साल हुए घाटे से यह घाटा 84 प्रतिशत कम है।
लेंसकार्ट ने पिछले साल फिडेलिटी मैनेजमेंट एंड रिसर्च कंपनी और टेमासेक से 200 मिलियन डॉलर का निवेश जुटाया था। इसके अलावा, कंपनी ने भारत में अपनी मेगा फैक्ट्री के निर्माण के लिए तेलंगाना में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल ने हाल ही में LinkedIn पर पोस्ट किया था कि वे बेंगलुरु के पास एक मेगा फैक्ट्री बनाने के लिए 25 एकड़ की जमीन की तलाश कर रहे हैं। लेंसकार्ट के पास एशिया में 2,500 स्टोर्स हैं, जिनमें से 2,000 भारत में स्थित हैं।
