Movie prime

LG IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स का मेगा प्लान, अगले महीने 15,000 करोड़ का IPO हो सकता है लॉन्च

 
LG IPO: LG इलेक्ट्रॉनिक्स का मेगा प्लान, अगले महीने 15,000 करोड़ का IPO हो सकता है लॉन्च
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

LG IPO: दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारतीय शेयर बाजार में धमाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी अपने भारतीय यूनिट के जरिए एक विशाल IPO लॉन्च करने जा रही है, जिसके तहत 15,000 करोड़ रुपये के 10.2 करोड़ शेयर या 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है। यह आईपीओ साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बनने की राह पर है।

कब आएगा आईपीओ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, LG का यह आईपीओ अक्टूबर 2025 में लॉन्च हो सकता है। पहले कंपनी ने अप्रैल-मई 2025 में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी, लेकिन बाजार में उतार-चढ़ाव, टैरिफ टेंशन और कम वैल्यूएशन के कारण इसे टाल दिया गया था। अब, बाजार की मजबूत स्थिति को देखते हुए कंपनी अक्टूबर को लॉन्च के लिए उपयुक्त समय मान रही है। दिसंबर 2024 में कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था, जिसे सेबी से मंजूरी मिल चुकी है।

कौन संभालेगा LG IPO की कमान?

DRHP के अनुसार, इस इश्यू के लिए मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज को इस इश्यू का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है।

प्राइमरी मार्केट में उछाल का फायदा

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इस IPO के जरिए भारतीय प्राइमरी मार्केट की मौजूदा तेजी का लाभ उठाना चाहती है। साल 2025 में अब तक 30 कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई है, जिसमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का 12,500 करोड़ रुपये का आईपीओ शीर्ष पर है। इसके अलावा, टाटा कैपिटल (17,200 करोड़), ग्रो, मीशो, फोनपे, बोट, वीवर्क इंडिया, लेंसकार्ट, शैडोफैक्स और फिजिक्सवाला जैसे बड़े नामों के साथ 70,000 करोड़ रुपये के और भी कई आईपीओ पाइपलाइन में हैं।