वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में एम.एड. (2024-25) पाठ्यक्रम की स्ववित्तपोषित सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। नियमित सीटों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब स्ववित्तपोषित सीटों पर प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को 11 दिसंबर की रात्रि 23:59 बजे तक आवेदन अग्रसारित करने का अवसर दिया गया है।
कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय ने बताया कि आवेदक संस्थान की वेबसाइट https://mgkvpadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर अपने पंजीकृत ई-मेल आईडी और पासवर्ड (जन्मतिथि) का उपयोग कर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद उन्हें अपने आवेदन को स्ववित्तपोषित सीट के लिए अग्रसारित करना होगा। डॉ. पाण्डेय ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आवेदन अग्रसारित नहीं किया गया तो ऐसे अभ्यर्थियों को स्ववित्तपोषित सीटों के लिए मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा।
स्ववित्तपोषित सीटों के लिए प्रथम सेमेस्टर का शुल्क ₹38,600 और द्वितीय सेमेस्टर का ₹32,000 है, जिसके तहत कुल शुल्क ₹70,600 निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थियों को समय पर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की सलाह दी गई है।