वाराणसी I वाराणसी के राजघाट पुल पर बैठे मजदूर मंगल केवट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है। मंगल केवट का कहना है कि वह अपने भगवान समान प्रधानमंत्री से मिलकर मां गंगा और राजघाट पुल की स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करना चाहते हैं।
मंगल केवट के अनुसार, राजघाट पुल से ओवरलोड बालू-गिट्टी की गाड़ियां गुजरती हैं, जिनसे ब्रेकर पार करते समय बालू और गिट्टी गिरकर सड़क पर फैल जाती है। इससे न सिर्फ लोगों की आंखों में धूल और गिट्टी पड़ती है, बल्कि कई बार दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं।
उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से मिलने दिया जाए, ताकि वे मां गंगा और राजघाट पुल की स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को सीधे प्रधानमंत्री के सामने रख सकें।