लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार, 13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ के शाही स्नान के दौरान प्रचंड ठंड ने अपना असर दिखाया। भारी भीड़ और कड़ाके की सर्दी के बीच तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 3,000 से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं।
मृतकों में महाराष्ट्र और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल :-
महाराष्ट्र के शोलापुर के पूर्व मेयर, 62 वर्षीय महेश कोठे, संगम स्नान के लिए अपने मित्रों के साथ प्रयागराज आए थे। अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कोटा, राजस्थान के 70 वर्षीय सुदर्शन सिंह पंवार की भी शाही स्नान के बाद तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। इसके अलावा, 85 वर्षीय अर्जुन गिरी, जिन्हें स्नान के बाद हार्ट अटैक आया, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

महाकुंभ के शाही स्नान में लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया, लेकिन कड़ाके की ठंड और भीड़ के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां सामने आईं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को ठंड से बचने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है।
