महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाईं विशेष गाड़ियां

वाराणसी। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। ये ट्रेनें अलग-अलग मार्गों पर एक-एक फेरे के लिए चलाई जाएंगी।

मौला अली-बनारस कुम्भ मेला विशेष गाड़ी (07087/07088) :-

-प्रस्थान और मार्ग :

07087 मौला अली-बनारस विशेष ट्रेन 17 फरवरी, 2025 को मौला अली से रात 11:55 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन भुवनगिरी, जनगांव, काजीपेट, रामगुंडम, नागपुर, इटारसी, जबलपुर और प्रयागराज छिवकी समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए 19 फरवरी को सुबह 11:30 बजे बनारस पहुंचेगी।

-वापसी यात्रा :
07088 बनारस-मौला अली विशेष ट्रेन 19 फरवरी, 2025 को शाम 7:15 बजे बनारस से रवाना होगी और 21 फरवरी को सुबह 7:00 बजे मौला अली पहुंचेगी।

Ad 1

-कोच संरचना :
इस ट्रेन में 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 7, सामान्य श्रेणी के 3 और अन्य सुविधाओं वाले कोच शामिल हैं।

काकिनाडा टाउन-आजमगढ़ कुम्भ मेला विशेष गाड़ी (07085/07086) :-

-प्रस्थान और मार्ग :
07085 काकिनाडा टाउन-आजमगढ़ विशेष ट्रेन 20 फरवरी, 2025 को रात 8:10 बजे काकिनाडा टाउन से रवाना होगी। यह सामलकोट, विजयवाड़ा, नागपुर, इटारसी, जबलपुर और वाराणसी होते हुए 22 फरवरी को शाम 5:15 बजे आजमगढ़ पहुंचेगी।

-वापसी यात्रा :
07086 आजमगढ़-विजयवाड़ा विशेष ट्रेन 22 फरवरी, 2025 को रात 7:45 बजे आजमगढ़ से चलेगी और 24 फरवरी को सुबह 7:30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी।

-कोच संरचना :
इस ट्रेन में 22 कोच होंगे, जिनमें वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 20 और जनरेटर सह लगेज यान के 2 कोच शामिल हैं।

रेलवे प्रशासन ने इन गाड़ियों के संचालन से लाखों श्रद्धालुओं को सुगम यात्रा का भरोसा दिया है। श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा के दौरान रेलवे की वेबसाइट और हेल्पलाइन पर अपडेट लेते रहें।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *