वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक योग्यता धारक विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर में 08 नवम्बर को पैराक्सिऑन मार्केट कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से एक कैम्पस साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार विश्वविद्यालय के बौद्ध भवन स्थित पं. दी.द.उ. शोधपीठ में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगा।
कैम्पस प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने इस अवसर की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की।