वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कबड्डी टीम ने पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय कबड्डी (पु.) प्रतियोगिता 2024-25 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 06 से 09 नवंबर तक आयोजित हुई थी।
क्रीड़ा परिषद् के उपाध्यक्ष प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि कबड्डी (पु.) टीम में आदित्य पवार, शिवम, तुषार, गौतम सिंह तोमर, अरिहन्त सिंह, अनिल यादव, करन यादव, अंकित यादव, सौरभ यादव, सौरभ सिंह यादव, रौनित सिंह और उदय पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल थे। टीम के कोच अमित कुमार गौतम और टीम मैनेजर डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह थे।

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी, वित्त अधिकारी संतोष कुमार शर्मा, कुलसचिव डॉ. सुनीता पाण्डेय, उप कुलसचिव हरीश चन्द, क्रीड़ा परिषद् के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ, डॉ. राधेश्याम राय और अन्य प्रशासनिक अधिकारीयों ने टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं।