वाराणसी। चौबेपुर के छितौनी निवासी संतोष मूरत, जो सरकारी अभिलेखों में मृत घोषित हो चुके हैं सोमवार को एक अनोखी गुहार लेकर कचहरी पहुंचे। संतोष मूरत ने हाथ में एक चलनी लेकर प्रधानमंत्री की तस्वीर दिखाते हुए अभिलेखों में खुद को जीवित घोषित करने की अपील की। उनकी इस कोशिश के बावजूद कोई सफलता नहीं मिली।
कैण्ट पुलिस ने संतोष मूरत को हिरासत में लेते हुए थाने में नजरबंद कर दिया। सरकारी अभिलेखों में मृत घोषित किए जाने के बाद संतोष मूरत का संघर्ष जारी है, लेकिन उनके जीवित होने की सच्चाई को अब तक कागजों में मान्यता नहीं मिल सकी है।