Manikarnika Ghat festival : त्रिदिवसीय बाबा महाश्मशान नाथ श्रृंगार महोत्सव 2 अप्रैल से शुरू

Varanasi : काशी के पावन मणिकर्णिका घाट(Manikarnika Ghat festival) पर स्थित 1008 बाबा महाश्मशान नाथ मंदिर में त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह भव्य आयोजन चैत्र नवरात्रि(chaitra navratri) की पंचमी से सप्तमी (2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2024) तक विधि-विधान से संपन्न होगा।

Manikarnika Ghat festival : त्रिदिवसीय बाबा महाश्मशान नाथ श्रृंगार महोत्सव 2 अप्रैल से शुरू Manikarnika Ghat festival : त्रिदिवसीय बाबा महाश्मशान नाथ श्रृंगार महोत्सव 2 अप्रैल से शुरू

श्रृंगार महोत्सव का कार्यक्रम विवरण :-

  • 2 अप्रैल 2025 :- शास्त्रोक्त विधि(scriptural method) से रुद्राभिषेक, श्रृंगार पूजन और विशेष आरती का आयोजन होगा।
  • 3 अप्रैल 2025 :- सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा। रात्रि में भजन-जागरण का विशेष कार्यक्रम होगा।
  • 4 अप्रैल 2025 :- तांत्रोक्त विधि से महापूजन और अभिषेक किया जाएगा। रात्रि में नगर वधुओं की नृत्यांजली का आयोजन होगा, जिसके बाद महाआरती संपन्न होगी।
Manikarnika Ghat festival : त्रिदिवसीय बाबा महाश्मशान नाथ श्रृंगार महोत्सव 2 अप्रैल से शुरू Manikarnika Ghat festival : त्रिदिवसीय बाबा महाश्मशान नाथ श्रृंगार महोत्सव 2 अप्रैल से शुरू

यह श्रृंगार महोत्सव के श्रद्धालुओं के लिए विशेष आध्यात्मिक अवसर लेकर आएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता, महामंत्री बिहारी लाल गुप्ता और मंदिर व्यवस्थापक गुलशन कपूर (Kashiputra) ने सभी श्रद्धालुओं को इस दिव्य महोत्सव में शामिल होने का सादर आमंत्रण दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *