MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र

Varanasi : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के शिक्षाशास्त्र विभाग (Department of Pedagogy) द्वारा आयोजित भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन रविवार को शिविर निर्माण एवं व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

MGKVP
MGKVP

मुख्य अतिथि प्रो. अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और ऐसे शिविर युवाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाने में अत्यंत प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से युवाओं में सहयोग, सहनशीलता, परोपकार, समूह भावना जैसे नैतिक गुणों का विकास होता है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad
MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र

विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने बताया कि यह शिविर भावी शिक्षकों को संकट में जीवन जीने की कला सिखाने के साथ ही उन्हें सामाजिक रूप से जागरूक बनाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पकार होता है और ऐसे प्रशिक्षण उसके व्यक्तित्व विकास के लिए अनिवार्य हैं।

शिविर की शुरुआत ध्वज शिष्टाचार से हुई, इसके पश्चात ट्रैकिंग एवं हाइकिंग कार्यक्रम के तहत शिविरार्थियों ने मार्ग खोजते हुए अपने-अपने कैंप में पहुंचकर लाठी एवं रस्सी की सहायता से प्रेरणादायक व्यक्तित्वों के नाम पर टेंट बनाए :-

  • राधाकृष्णन – विनीत
  • स्वामी विवेकानंद – संभव
  • डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम – बृजेश
  • भगत सिंह – प्रवीण
  • सुभाष चन्द्र बोस – धर्मजीत
  • सावित्री बाई फुले – शालिनी
  • मदर टेरेसा – सुप्रिया
  • एनी बेसेंट – मोनिका
  • लक्ष्मी सहगल – साजिदा
  • अहिल्याबाई होलकर – सुनिधि
MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र

शिविरार्थियों ने स्वयं भोजन निर्माण कर आत्मनिर्भरता का उदाहरण प्रस्तुत किया। शिविर के सफल संचालन में दल नायक भानु प्रताप यादव और गाइड दल नायिका जान्हवी पटेल की भूमिका सराहनीय रही।

इस अवसर पर रोवर कमिश्नर प्रो. रमाकांत सिंह, डॉ. ध्यानेंद्र कुमार मिश्र, डॉ. वीणा वादिनि अर्याल, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. पवन कुमार सिंह, रमेश प्रजापति, दीपिका गुप्ता, प्रशिक्षक डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. वीना कुमारी, रितेशनी मिश्रा, नीलेश जायसवाल समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad 1

MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र MGKVP : युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में स्काउट और गाइड शिविर प्रभावशाली : प्रो. मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *