मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, सीएमओ ऑफिस के मामले में शीघ्र भुगतान का निर्देश

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय, रवींद्रपुरी में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने कई लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के निर्देश दिए।

गुवाहाटी से आई इस्मिता विश्वास ने अपनी शिकायत दर्ज कराई कि उनके दिवंगत पति, जो सीएमओ ऑफिस वाराणसी में मलेरिया सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे, के इलाज पर हुए व्यय की चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर मंत्री जायसवाल ने तत्काल सीएमओ से टेलीफोनिक वार्ता कर मामले की जांच और शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया।

जनसुनवाई में पुलिस, जलकल और अन्य विभागों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं। मंत्री ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर बातचीत कर प्रकरणों का जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए और मंत्री से समाधान की उम्मीद जताई।

Ad 1

One thought on “मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जनसुनवाई में सुनी समस्याएं, सीएमओ ऑफिस के मामले में शीघ्र भुगतान का निर्देश

  1. Pingback: Registry Work जनता की सुविधा के लिए 1 घंटे बढ़ाया गया निबंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *