वाराणसी। मुड़ादेव स्थित ग्राम प्रधान रमेश साहनी के आवास पर रविवार को सृजन सामाजिक विकास न्यास के तत्वावधान में कंबल वितरण, निशुल्क चिकित्सा शिविर और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने पर्यावरणविद् अनिल कुमार सिंह और वन विभाग के रेंज ऑफिसर दिवाकर दुबे के साथ मिलकर सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए।
कार्यक्रम के तहत जेन काशी कैंसर हॉस्पिटल, अखरी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की शुगर, ब्लड प्रेशर और हृदय संबंधी समस्याओं की जांच की गई। साथ ही, आवश्यक दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुनील पटेल ने सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और जेन काशी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डिंपल परमार सहित आयोजन में शामिल डॉक्टरों और कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अनिल सिंह जैसे समाजसेवियों की उपस्थिति से समाज में सकारात्मक बदलाव संभव है।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों और आयोजकों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि समाज सेवा के साथ पर्यावरण की देखभाल हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम में डायरेक्टर डिंपल परमार, किशन शाह, अमित सिंह, अक्षय नायक, डॉ. शुभम, अजीत, अमन, हर्ष, रींकी, मानस सिंह, राजकुमार वर्मा, राम अनुज पटेल, सुरेश पटेल, राम लखन पाल और राजकुमार विश्वकर्मा समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
