वाराणसी। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने शुक्रवार को दोपहर में कैंट रेलवे स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां ठहरे यात्रियों से नगर निगम द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।
यात्रियों ने बताया कि शेल्टर होम में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। इसके बाद नगर आयुक्त ने कैंट रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन ऑटो लेन का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द इसे उपयोग के लिए शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही रेलवे और रोपवे विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निर्धारित लंबाई में कार्य पूर्ण करने के आदेश दिए।
नगर आयुक्त ने पांडेपुर फ्लाईओवर के नीचे चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।