वाराणसी I बीएचयू की छात्रा शुभांगी क्षितिजा युवा दिवस पर 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष भाषण देंगी। यह भाषण दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 10 से 12 जनवरी तक आयोजित भारत यंग लीडर डायलॉग कार्यक्रम में होगा, जहां वे “विकास भी विरासत भी” विषय पर अपनी बात रखेंगी।
शुभांगी ने पहले झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के समक्ष भी अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसे सराहा गया था। वे बीएचयू के महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं और पिछले साल भी युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग ले चुकी हैं।