छठ को UNESCO लिस्ट में लाने से लेकर गोलू अपहरण कांड तक, बिहार में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
PM Modi speech in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चुनावी रैली के लिए बिहार पहुंचे। इस बार उनका अंदाज और तेवर दोनों पहले से अलग नजर आए। पीएम मोदी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोला, खासकर आरजेडी और कांग्रेस पर। उन्होंने जंगलराज, भ्रष्टाचार, छठ पूजा के अपमान और बिहार के विकास को लेकर विपक्ष को घेरा। आइए जानते हैं PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, जिनमें उन्होंने जनता से सीधे संवाद किया और बिहार के विकास का रोडमैप भी पेश किया।
बिहार में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
छठ पूजा को UNESCO लिस्ट में शामिल
PM मोदी ने कहा कि सरकार छठ पूजा को यूनेस्को की लिस्ट में शामिल कराने का प्रयास कर रही है। इसके लिए छठ गीतों को देशभर की भाषाओं में प्रतियोगिता के रूप में पेश किया जाएगा और जनता खुद अपने पसंदीदा गीतों को चुनेगी।
छठी मैया का अपमान करने वालों को सजा मिलेगी
पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा - छठी मैया का अपमान करने वाले वोट की राजनीति कर रहे हैं। क्या बिहार की माताएं इसे बर्दाश्त करेंगी? उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जनता सबक सिखाएगी।
जंगलराज की याद दिलाई
पीएम ने कहा कि आरजेडी की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन से है। उन्होंने कहा कि बिहार ने ऐसे जंगलराज का दौर देखा है जिसे अब कोई नहीं चाहता।
बिहार आत्मनिर्भर भारत की धुरी बनेगा
उन्होंने कहा कि बिहार अब आत्मनिर्भर भारत का इंजन बन रहा है- मखाना, लीची, मगही पान और जीआई टैग वाले धान से बिहार का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है।
बिहार में जीएसटी बचत का उत्सव
पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों का लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा है। पिछले साल 50 हजार मोटर बाइक बिकी थी, इस साल डेढ़ लाख बिकी हैं, तीन गुना वृद्धि बिहार की बढ़ती ताकत का सबूत है।
गोलू अपहरण कांड का जिक्र कर भावुक हुए
मोदी ने 2001 के गोलू अपहरण कांड को याद करते हुए कहा- राजद राज में अपहरण और हत्या आम थी, लोगों की जान की कोई कीमत नहीं थी।
किसानों और महिलाओं का विशेष जिक्र
उन्होंने कहा कि किसान चाची जैसी महिलाओं ने बिहार को गौरवान्वित किया है। एनडीए सरकार ने 1 करोड़ 30 लाख बहनों के खातों में 10-10 हजार रुपये भेजे हैं।
बाबा साहेब आंबेडकर के विजन को बताया प्रेरणा स्रोत
पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और भीम ऐप के जरिए हर वर्ग को डिजिटल ताकत दी।
रोजगार और आत्मनिर्भरता का संकल्प
मोदी ने कहा, “एनडीए का लक्ष्य है- कमाई, दवाई, पढ़ाई और सिंचाई। बिहार का बेटा अब पलायन नहीं करेगा, यहीं रोजगार पाएगा।
दो युवराजों पर सीधा हमला
पीएम मोदी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा कटाक्ष किया - एक भारत के सबसे भ्रष्ट परिवार का युवराज और दूसरा बिहार के भ्रष्ट परिवार का युवराज। ये लोग उस चायवाले को गालियां देते हैं जिसे जनता ने यहां तक पहुंचाया है।
