जयपुर में भीषण सड़क हादसा: डंपर ने 17 वाहनों को टक्कर मारी, 12 की मौत, 18 घायल
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार दोपहर एक भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। हरमाड़ा क्षेत्र में रोड नंबर 14 से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर घुसने की कोशिश में 17 वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। डंपर चालक की लापरवाही से यह chain reaction शुरू हुआ, जिसमें कई कारें, बाइक और अन्य वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। जयपुर कलेक्टर ने बताया कि मरने वालों की संख्या 12 है और घायलों में से तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इन तीन घायलों को तुरंत इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डंपर ने कई वाहनों को कुचलते हुए हादसा किया, जिसमें स्थानीय लोग और राहगीर शामिल थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और बचाव दल ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
वीडियो में दिखा दिल दहला देने वाला मंजर
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में हादसे के बाद का भयावह दृश्य कैद हुआ है। क्षतिग्रस्त वाहनों का मलबा सड़क पर बिखरा पड़ा है, डंपर का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है। अधिकारी मलबा हटाने और यातायात बहाल करने में जुटे हैं, जबकि आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होकर मदद कर रहे हैं। धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य होने लगा है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ओवरस्पीडिंग और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की है, जबकि घायलों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
