Movie prime

जयपुर में हाईटेंशन तार से टकराई बस, 2 की मौत, 12 से ज्यादा लोग झुलसे

 
Jaipur
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के शाहपुरा उपखंड के मनोहरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। टोडी गांव स्थित ईंट भट्टे पर जा रही मजदूरों से भरी बस 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे पल भर में बस में तेज करंट दौड़ गया और स्पार्क से आग भड़क उठी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश से मजदूरों को लेकर आ रही बस ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ते में बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और आग तेजी से फैल गई। बस में सवार मजदूर करंट और आग की चपेट में आ गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मजदूरों की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को तुरंत शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर रूप से घायल मजदूरों को जयपुर रेफर कर दिया गया। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।

प्रारंभिक जांच में हाईटेंशन लाइन के अत्यधिक नजदीक से बस गुजरने को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है। पुलिस ने ईंट भट्टा संचालक और बस चालक की भूमिका की जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से आग लगने से 2 व्यक्तियों की मृत्यु एवं कई अन्य के घायल होने का समाचार दुखद है। राजस्थान में जिस प्रकार से आए दिन हादसे होने से आम जन अपनी जान गंवा रहे हैं यह चिंताजनक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"