दिल्ली के आदर्श नगर में DMRC के स्टाफ क्वार्टर में लगी भीषण आग, बच्ची समेत 3 लोगों की जलकर मौत
New Delhi : राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में मंगलवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया। मजलिस पार्क स्थित डीएमआरसी (DMRC) स्टाफ क्वार्टर्स में एक घर में आग लगने से पति-पत्नी और उनकी 10 वर्षीय बेटी की मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि परिवार को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा 6 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे हुआ। दिल्ली फायर सर्विस को रात 2 बजकर 39 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। आग इमारत की पांचवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी।
काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया, तो दमकलकर्मी अंदर पहुंचे। वहां का मंजर बेहद भयावह था। घर के भीतर से तीन जले हुए शव बरामद किए गए। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय अजय, उनकी 38 वर्षीय पत्नी नीलम और 10 साल की बेटी जान्हवी के रूप में हुई है।
आग की चपेट में आकर पूरा घर जलकर राख हो गया। घरेलू सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया है। दमकल विभाग के अनुसार, प्राथमिक जांच में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग की टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं और आग लगने के कारणों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
