घर बैठे अपडेट होगा आधार, बदल सकते है मोबाइल नंबर और पता, जानिए तरीका
आधार यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत की यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी (UIDAI) अब ऐसी सुविधा लेकर आ रही है, जिससे लोग अपने आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर और एड्रेस को घर बैठे ही आसानी से अपडेट कर सकेंगे। इसके बाद न तो आधार सेंटर जाने की जरूरत होगी और न ही दस्तावेज़ लेकर लाइन में लगने की।
अब नहीं करना पड़ेगा आधार सेंटर का चक्कर
अभी तक मोबाइल नंबर या पता बदलवाने के लिए आधार नामांकन केंद्र (Enrolment Centre) जाना अनिवार्य है, जहाँ पहचान सत्यापन और दस्तावेज़ जमा करने की प्रक्रिया होती है। यह प्रक्रिया बुजुर्गों, दिव्यांगों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए काफी मुश्किल साबित होती है।
UIDAI की आने वाली नई सुविधा इन समस्याओं को खत्म कर देगी और अपडेट प्रक्रिया को तेज, आसान और पूरी तरह डिजिटल बना देगी।
आधार ऐप में मिलेगी डिजिटल वेरिफिकेशन की सुविधा
UIDAI ने X (ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि जल्द ही आधार ऐप में मोबाइल नंबर और पता अपडेट करने के लिए डिजिटल ऑथेंटिकेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
-
पता (Address): पूरी तरह ऑनलाइन अपडेट हो सकेगा।
-
मोबाइल नंबर: OTP वेरिफिकेशन और Face Authentication के जरिए अपडेट होगा।
कैसे होगा ऑनलाइन अपडेट?
नई सुविधा में दो-स्तरीय सुरक्षा प्रक्रिया होगी:
-
सबसे पहले उपयोगकर्ता के मौजूदा या नए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।
-
इसके बाद ऐप में फेस ऑथेंटिकेशन किया जाएगा, जिसमें लाइव फेस डेटा को आधार डेटाबेस से मैच किया जाएगा।
इसके बाद यूजर ऐप में अपना आधार नंबर डालकर भाषा चुनेंगे, OTP वेरिफाई करेंगे और फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करेंगे। सुरक्षा के मद्देनज़र उपयोगकर्ताओं को एक 6-डिजिट सुरक्षा PIN भी सेट करना होगा।
जल्द लॉन्च होगी सुविधा
UIDAI ने स्पष्ट किया है कि यह फीचर जल्द जारी किया जाएगा। यूजर्स को सुझाव दिया गया है कि वे आधार ऐप (Android और iOS) अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें। फीचर लॉन्च से जुड़ी अपडेट लगातार UIDAI के आधिकारिक चैनलों पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
UIDAI का यह कदम आधार सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल, सुरक्षित और यूज़र-फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है।
