Movie prime

कश्मीर टाइम्स कार्यालय से बरामद हुए AK-47 कारतूस और हैंड ग्रेनेड के पिन, SIA की छापेमारी में खुलासा

 
 कश्मीर टाइम्स कार्यालय से बरामद हुए AK-47 कारतूस और हैंड ग्रेनेड के पिन, SIA की छापेमारी में खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

श्रीनगर I जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने गुरुवार को श्रीनगर स्थित कश्मीर टाइम्स के कार्यालय पर छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय परिसर से 14 AK-47 राइफल के कारतूस, हैंड ग्रेनेड के पिन और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है।

सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई दिल्ली के लाल किले के पास हाल ही में हुए विस्फोट मामले की चल रही जांच के सिलसिले में की गई। इस धमाके में मुख्य आरोपी डॉ. उमर नबी मारा गया था और जांच में “डॉक्टर आतंक नेटवर्क” के तार जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को पहले से शक था कि कश्मीर टाइम्स के कार्यालय में प्रतिबंधित और आपत्तिजनक सामग्री छिपाई गई हो सकती है।

बरामद सामग्री को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि अखबार के खिलाफ पहले से ही FIR दर्ज थी, जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई। SIA अभी अन्य संदिग्ध ठिकानों पर भी नजर रखे हुए है और जांच जारी है।

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब कश्मीर टाइम्स पर कार्रवाई हुई हो। इससे पहले भी राष्ट्र-विरोधी सामग्री प्रकाशित करने के आरोप में इसके कार्यालय पर छापे पड़ चुके हैं। साल 2020 में श्रीनगर के प्रेस एनक्लेव स्थित कार्यालय को कुछ समय के लिए सील किया गया था। पिछले कुछ महीनों से अखबार का प्रकाशन भी बंद पड़ा था।