Movie prime

सेन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही Air India के फ्लाइट की मंगोलिया में इमरजेंसी लैंडिंग, 250 यात्री फंसे

 
Air India
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आ रही Air India की फ्लाइट AI174 को रविवार (2 नवंबर) को उड़ान के दौरान संदिग्ध तकनीकी समस्या के कारण मंगोलिया के उलानबातर एयरपोर्ट पर एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। बोइंग 777 विमान पर सवार लगभग 250 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान को कोई खतरा नहीं है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि सभी यात्रियों को सहायता प्रदान की जा रही है और जल्द ही उन्हें दिल्ली पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

d

फ्लाइट AI174 सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। उड़ान के मध्य में चालक दल को इंजन ऑयल की कम मात्रा या अन्य तकनीकी गड़बड़ी का संदेह हुआ, जिसके बाद पायलट ने तुरंत निकटतम सुरक्षित हवाई अड्डे उलानबातर का चयन किया। विमान सुबह करीब 7 बजे स्थानीय समयानुसार सुरक्षित उतरा। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि हम यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं। यह निर्णय पूरी तरह सावधानी के तौर पर लिया गया। विमान पर अब इंजीनियरों द्वारा जांच चल रही है।

Air India ने एक्स पर पोस्ट किया कि 2 नवंबर को सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते दिल्ली जा रही फ्लाइट AI174 को मंगोलिया के उलानबातर में एहतियाती लैंडिंग करनी पड़ी। चालक दल को रास्ते में तकनीकी समस्या का संदेह हुआ। विमान सुरक्षित उतरा और आवश्यक जांच जारी है। एयरलाइन ने आगे कहा कि स्थानीय अधिकारियों और साझेदारों के साथ मिलकर यात्रियों के लिए भोजन, आवास और वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। कुछ स्रोतों के अनुसार, यात्रियों को मंगोलिया में ही रुकना पड़ सकता है, जब तक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था न हो।


एयर इंडिया के एक अधिकारी ने असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि इस अप्रत्याशित स्थिति के लिए हमें गहरा अफसोस है। हम सभी यात्रियों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं। एयर इंडिया में, यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपनी अनुभव साझा किए, जिसमें कुछ ने एयरलाइन की त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की, जबकि अन्य ने लंबी प्रतीक्षा पर नाराजगी जताई।