Movie prime

अटल जयंती : दिल्ली में आज से शुरू होगी अटल कैंटीन, सिर्फ 5 रुपये में मिलेगा भरपेट और पौष्टिक भोजन

 
Atal
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है। भाजपा सरकार गुरुवार से राजधानी में 100 नई अटल कैंटीन (Atal Canteen) की शुरुआत करने जा रही है, जहां महज 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इस पहल से मजदूरों, गरीबों और जरूरतमंद लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि अटल कैंटीन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह योजना भाजपा के चुनावी संकल्पों में शामिल थी, जिसे अब धरातल पर उतारा जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि शहर के श्रमिक वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ता, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा सके।

सरकारी जानकारी के मुताबिक, प्रत्येक अटल कैंटीन में प्रतिदिन करीब 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी। इन कैंटीनों में गुणवत्ता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि जरूरतमंदों को सम्मान के साथ भोजन मिल सके।

अटल कैंटीन को शहरी गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इस योजना से न केवल भूख की समस्या से जूझ रहे लोगों को मदद मिलेगी, बल्कि सामाजिक कल्याण की दिशा में भी यह एक मजबूत कदम साबित होगा।