Movie prime

BMC चुनाव से पहले शरद पवार गुट को बड़ा झटका, मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव बीजेपी में शामिल

मुंबई बीएमसी चुनाव से पहले शरद पवार गुट को झटका लगा, जब मुंबई एनसीपी अध्यक्ष राखी जाधव बीजेपी में शामिल हो गईं। सीट बंटवारे से नाराज जाधव को घाटकोपर से टिकट मिलने की संभावना है। उनकी एंट्री से एनसीपी को नुकसान और बीजेपी में स्थानीय स्तर पर बगावत की आशंका बढ़ी है।

 
BMC चुनाव से पहले शरद पवार गुट को बड़ा झटका, मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव बीजेपी में शामिल
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

Mumbai : बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं। उन्होंने पहले बीजेपी विधायक पराग शाह से मुलाकात की, जिसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से वर्षा बंगले पर भेंट की।

पिछले कई दिनों से यह चर्चा थी कि मुंबई में शरद पवार की एनसीपी किसके साथ गठबंधन करेगी — उद्धव ठाकरे गुट या कांग्रेस के साथ। इसी बीच बीजेपी ने रणनीतिक कदम उठाते हुए पार्टी की मुंबई अध्यक्ष को अपने पाले में ले लिया, जिसे एनसीपी के लिए चुनाव से ठीक पहले बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है।

सीट बंटवारे से नाराज थीं राखी जाधव

पराग शाह की मौजूदगी में जाधव ने औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। अजित पवार और शरद पवार के बीच पार्टी विभाजन के समय राखी जाधव ने शरद पवार का साथ दिया था, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर वे लंबे समय से असंतुष्ट थीं। सूत्रों के मुताबिक, राखी जाधव ने शरद पवार को 52 संभावित उम्मीदवारों की सूची सौंपी थी और उनका मानना था कि गठबंधन में एनसीपी-एसपी को कम से कम 30 सीटें मिलनी चाहिए थीं। ऐसा न होने पर उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व पर पर्याप्त प्रयास न करने का आरोप लगाया और नाराजगी जताई।

बीजेपी दे सकती है टिकट, बगावत की आशंका भी

माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें घाटकोपर क्षेत्र से टिकट दे सकती है। हालांकि राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिस भी वार्ड से जाधव को टिकट मिलेगा, वहां स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ता बगावत कर सकते हैं। ऐसे में पार्टी को अंदरूनी विरोध का सामना भी करना पड़ सकता है। बीएमसी चुनाव से पहले इस राजनीतिक बदलाव को सत्ता समीकरणों में बड़ा फेरबदल माना जा रहा है।