Movie prime

FASTag यूजर्स के लिए बड़ी राहत: NHAI ने KYV प्रक्रिया आसान की, अब नहीं बंद होगा अकाउंट

 
c
WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

New Delhi : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag यूजर्स के लिए बड़ा कदम उठाते हुए KYV (Know Your Vehicle) प्रक्रिया को सरल और तेज कर दिया है। हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों के लिए यह फैसला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब फास्टैग वेरिफिकेशन पहले की तुलना में सरल हो गया है और यूजर्स को प्रक्रिया पूरी करने के लिए पर्याप्त समय भी मिलेगा। इससे अकाउंट बंद होने की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा।

c

नए नियमों के तहत अब वाहन मालिकों को फास्टैग KYV के लिए गाड़ी की साइड फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। केवल वाहन की आगे की तस्वीर, जिसमें नंबर प्लेट और फास्टैग साफ दिखाई दे, अपलोड करनी होगी। सिस्टम अब स्वतः 'वाहन पोर्टल' से गाड़ी की RC जानकारी फेच कर लेगा।

यदि किसी मोबाइल नंबर पर कई वाहन रजिस्टर्ड हैं, तो यूजर अपनी पसंद के वाहन का चयन करके उसका KYV पूरा कर सकता है। पुराने फास्टैग यूजर्स को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है उनका टैग तब तक सक्रिय रहेगा, जब तक किसी दुरुपयोग की शिकायत नहीं मिलती। बैंक समय–समय पर यूजर्स को KYV पूरा करने के लिए SMS रिमाइंडर भेजते रहेंगे।

c

NHAI का कहना है कि फास्टैग सिस्टम को पारदर्शी बनाने और दुरुपयोग रोकने के लिए KYV प्रक्रिया लागू की गई है। बड़ी गाड़ियों द्वारा छोटे वाहन वाली टैग श्रेणी में टैक्स बचाने और गलत फास्टैग उपयोग की शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। NPCI के साथ मिलकर NHAI ने सुनिश्चित किया है कि हर वाहन पर उसी श्रेणी का फास्टैग इस्तेमाल हो जो उसके लिए जारी है।